देहरादून में फ्री फूड की शुरूआत… हर दिन हजार लोगों को फ्री में खाना खिलाने का लक्ष्य… जानिए कहां पर ?

August 22, 2019 | samvaad365

देहरादून : हर इंसान को पेट भरने लायक खाना मिल सके इसके लिए देहरादून में शानदार पहल देखने को मिली है. कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे और गरीब से गरीब व्यक्ति को भी पेट भरने लायक खाना मिल सके. इसी के उद्देश्य से देहरादून में फ्री फूड फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया.

फ्री में खाना सुभाष नगर सहारनपुर रोड़ पर दिया जाएगा.  फ्री फूड फाउंडेशन का शुभारंभ धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली के द्वारा किया गया. फ्री फूड फाउंडेशन की शुरूआत अश्विनी नेगी के द्वार की गई है. लोगों को पेट भरने लायक भोजन मिल सके इसी सोच को रखते हुए उन्होंने ये शुरूआत अपने दो साथियों राधेश्याम और निखिल अग्रवाल के साथ की है.

फ्री फूड फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि अभी इसकी शुरूआत जरूर छोटे स्तर से की जा रही है लेकिन उनका लक्ष्य है कि इसको पूरे देहरादून में धीरे धीरे फैलाया जाए.

खासतौर पर अस्पतालों में भी जल्द ही वो इस पहल को शुरू करेंगे. आयोजकों ने ये भी बताया कि अभी उनका लक्ष्य हर दिन करीब एक हजार लोगों को फ्री में खाना खिलाना है.

फ्री फूड फाउंडेशन के उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों ने भी इस पहल की सराहना की सभी का कहना था कि इससे जरूर असहाय लोगों को मदद मिल पाएगी.

फ्री फूड फाउंडेशन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी इस पहल का स्वागत किया उनका कहना है कि एक अच्छी सोच के साथ ये शुरूआत की गई है भूखे लोगों को भोजन खिलाना अपने आप में एक बड़ी बात है.

(संवाद 365/किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें- जुबिन नौटियाल पहुंचे देहरादून, अपने नए गीत ‘है प्यार क्या’ के बारे में दी जानकारी

40583

You may also like