स्कूल में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने किया हंगामा

September 9, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में विद्यालय गए छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। प्रधानाचार्य का कहना है कि पानी पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं छात्र के माता पिता ने बच्चों के विवाद में गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वहीं छात्र के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन चुंगी रोड के मोहल्ला आलू थोक निवासी शोभित (16) पुत्र राकेश कक्षा छह का सनातन धर्म इंटर कॉलेज का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह शोभित घर से विद्यालय गया और वहीं पर अचानक उसकी तबितय बिगड़ गई। विद्यालय से ही उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। प्रधानाचार्य विमलेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा में शोभित ने पानी पिया और इसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसके साथियों ने इसकी जानकारी दी, लेकिन छात्र की मां सुमन व पिता राकेश का कहना है कि शोभित का बड़ा भाई रोहित भी वहीं पर कक्षा आठ में पढ़ता है। उसे कोई जानकारी नहीं दी गई। उनका आरोप है कि बच्चों से विवाद हुआ और उसी में किसी बच्चे या अन्य ने शोभित की गर्दन दबा दी। वहीं परिजनों का आरोप ये भी है कि मामले को दबाने के लिए विद्यालय परिसर अस्पताल पहुंचा था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने हरदोई सांडी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

मामले में एडीएम संजय सिंह व एएसपी ज्ञानंजय सिंह मौके पर पहुंचे और तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं शोभित की मौत पोस्टमार्टम में भी राज बन गई है। पोस्टमार्टम सूत्रों के अनुसार उसके गले पर सूजन तो निकली लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। परिवारजनों का कहना है कि गले पर निशान भी मिले हैं। हालांकि पोस्टमार्टम में बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है। फिलहाल छात्र के शव का डाक्टरों का पैनल दोबारा पोस्टमार्टम करेगा।

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में लगे भूकंप के झटके

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत पहुंचे धर्मनगरी… भगवान शिव का किया जलाभिषेक

संवाद365/लवी खान

41325

You may also like