टिहरी: कोरोना को लेकर अलर्ट पर प्रशासन… जिले में 42 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए

March 17, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में भी कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग सहित सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिले में 42 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है. और 7-7 बेड के कोरोना वार्ड जिला अस्पताल और नरेन्द्रनगर अस्पताल में बनाए गए है. डीएम का कहना है कि विदेश से टिहरी जिले में आए 94 लोगों में से 48 का आब्जर्वेशन पीरियड कंपलीट हो चुका है, जो ठीक है जबकि 46 लोगों को अभी भी आब्जर्वेशन में रखा गया है. वहीं मुनिकीरेति और ढालवाला क्षेत्र में विदेशी लोगों के चलते 6 मोबाइल टीम द्वारा 923 लोगों की अभी तक स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें सभी ठीक है और आगे भी स्क्रीनिंग का काम जारी है.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: 8 साल से फरार अपराधी पकड़ा गया… अपराधी पर है 25 हजार का ईनाम

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: शो पीस बना बस अड्डा… बस अड्डे पर स्टाफ तक नहीं है मौजूद

संवाद365/बलवंत रावत

47825

You may also like