टिहरी: जीर्ण शीर्ण भवन में पढ़ रहे हैं बच्चे

December 15, 2019 | samvaad365

पलायन आज प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है. शिक्षा को लेकर भी पलायन पहाड़ में काफी ज्यादा हुआ है. राजकीय प्राथमिक थमिक विद्यालय मैण्डखाल टिहरी में वर्तमान में छात्र संख्या लगभग 35 से 40 के बीच है जिसके भवन का निर्माण लगभग 80 के दशक में हुआ था. जिसमे दो कमरे एक बरामदे व एक छोटे से कार्यालय का निर्माण किया गया था. जिसकी वर्तमान स्थिति अब जीर्ण शीर्ण हो चुकी है जिससे अब अविभावक स्कूल मे बच्चों को भेजने मे डर लग रहा है. अविभावकों की माने तो मिड डे मिल भोजनालय की छत पूर्ण रूप से टूट जाने के बाद अब एक कमरे में मिड डे मिल का भोजनालय एक में कार्यालय संचालित हो रहा है. वहीं बच्चों को बहार बरामदे में  बिठाकर पठन पाठन कार्य संचालित हो रहा है. जिससे बच्चों को भी खतरा बना हुआ है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए कर्मचारी की खाई में गिरने से मौत !

 

44469

You may also like