टिहरी: मलबे से किसानों की फसल बर्बाद… ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

March 12, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में चम्बा ब्लॉक के अंतर्गत जुगड़गाव के खेतो में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 चौड़ीकरण का काम चल रहा है. जिसका मलबा किसानों के खेतों में पहुंचने से किसानों की खेती बर्बाद हो गई है, मलबा सीधे सड़क के किनारे डाला जा रहा है. जिससे किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर जमीन बर्बाद हो गई, लोगों का कहना है कि उनकी खेती खराब हो रही है परंतु शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिलाअधिकारी ने बताया कि ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान जो भी खेतों में नुकसान हो रहा है उसका मुआवजा संबंधित ठेकेदार से दिलाने का प्रावधान है, और उप जिलाधिकारी की एक टीम बनाकर गांव में भेजा जाएगा उसके बाद आकलन करने के बाद ग्रामीणों के मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-CORONAVIRUS: भारत में 73 हुई कोरोना मरीज़ों की संख्या… सरकार ने लगाया 15 अप्रैल तक विदेश से आने वालों की एंट्री पर बैन

यह खबर भी पढ़ें-शाहजहांपुर: होली पर डीजे बजाने का किया विरोध… तो मार दी गोली

संवाद365/बलवंत रावत

47663

You may also like