टिहरी: प्रथम बीडीसी बैठक का परिचय समारोह… सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

December 1, 2019 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्र नगर विकासखंड मुख्यालय फकोट में प्रथम बीडीसी बैठक “परिचय समारोह” के तौर पर आहूत की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सुबोध उनियाल के ब्लॉक मुख्यालय परिसर में पहुंचते ही नवनिर्वाचित सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं विकास कार्यों के मकसद से गठित बीडीसी की इस बैठक में विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई।  सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क आदि जैसे मूलभूत समस्याओं के मामले उठाए, सभी सदस्यों ने प्रदेश के कृषि मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को हल करने की गुहार लगाई।

प्रदेश के कृषि मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि विकास निरंतर चलती रहने वाली प्रक्रिया है, उन्होंने कहा पिछले कार्यकाल में शानदार विकास कार्यों को देखते हुए इस विकासखंड को पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपए की धनराशि देकर नवाजा गया, कहा कि समूचे प्रदेश में यहां का बीडीसी भवन भव्य और आलीशान है। उन्होंने कहा आजादी के बाद से अब तक साक्षरता और शैक्षिक योग्यता के मामले में यह सर्वोत्कृष्ट सदन होगा और सदस्य सदन की गरिमा बनाए रखेंगे। अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी जवाबदेही  और कर्तव्यों का बखूबी ध्यान रखेंगे और विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारेंगे। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने सदन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि  क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए वे कटिबद्ध हैं, और विकास को गति देने के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल का सहयोग लिया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन… मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया शुभांरभ

यह खबर भी पढ़ें-बहुउद्देशीय विधिक शिविर का आयोजन…

संवाद365/बलवंत रावत

43988

You may also like