टिहरीः महिलाओं ने उठाया मास्क बनाने का जिम्मा… अब तक तैयार हो चुके हैं 24 हजार मास्क

April 12, 2020 | samvaad365

टिहरी जिला प्रशासन की मदद से जिले के चार विकासखंडों देवप्रयाग, जाखणीधार, घनसाली और नरेंद्र नगर में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने मास्क बनाने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है. और वे इन दिनों खेती-बाड़ी का अपना निजी महत्वपूर्ण काम-काज छोड़ कर समूहों के केंद्रों में जाकर मास्क बनाने में जुटी हैं. आपदा के इस दौर में महिलाओं द्वारा सहयोगात्मक कदम उठाए जाने पर क्षेत्र में चारों तरफ हिला सहायता समूहों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं. चारों विकास खंडों के महिला समूहों ने अब तक 24 हजार से अधिक मास्क तैयार कर लिए हैं. डीएम ने बताया कि 40 हजार मास्क तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: खाई में गिरा वाहन तीन की मौत

 

48540

You may also like