लॉकडाउन के चलते गाड़ू घड़ा कलश यात्रा की तारीख में हुआ बदलाव

April 12, 2020 | samvaad365

लॉकडाउन के चलते बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रियाओं के तहत गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है, पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जहां यात्रा 18 अप्रैल को नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार से शुरु की जानी थी. वहीं अब यात्रा 24 अप्रैल से शुरु की जाएगी.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी भी कई फीट बर्फ जमी हुई है. जिला प्रशासन चमोली ने अप्रेल के पहले हफ्ते में बदरीनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर यहां जाना था. लेकिन अब लॉक डाउन के चलते बाद में जिला प्रशासन जायजा लेने जा सकता है. पंचायत के चार प्रतिनिधि 23 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेंगे. जिसके बाद 24 अप्रैल को नरेंद्र नगर राजदरबार से भगवान बद्री विशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होने वाले गाडू घड़ा तिलों के तेल कलश  को लेकर बदरीनाथ धाम के लिये रवाना होंगे. 30 अप्रैल को निर्धारित कार्यक्रम के तहत 4 बजकर 30 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल में भक्तों के दर्शनों के लिये खोल दिये जाएंगे.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी )

https://www.youtube.com/watch?v=u5X0MHxkjBw&t=28s

यह खबर भी पढ़ें-टिहरीः महिलाओं ने उठाया मास्क बनाने का जिम्मा… अब तक तैयार हो चुके हैं 24 हजार मास्क

 

 

48543

You may also like