मथुरा-संत मलूक दास जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने की शिरकत

April 22, 2022 | samvaad365

मथुरा संत मलूक दास जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया अष्ट दिवसीय कार्यक्रम में पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने की शिरकत शोभायात्रा निकाल भक्तों ने दी बधाई.

मथुरा धर्म नगरी वृंदावन में मलूक जयंती महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाल कर मनाया संत मलूक दास जी का 448 वा जन्मोत्सव। स्थानीय वंशीवट स्थित मलूक पीठ सेवा न्यास संस्थान में जगद्गुरु संत मलूक दास जी के 448 वें जन्मोत्सव पर आयोजित अष्ट दिवसीय संत श्री मलूक दास जी जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सप्त दिवस पर संत मलूक दास जी के डोले के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा वंशीवट स्थित मलूक पीठ आश्रम से प्रारंभ होकर ज्ञान गुदड़ी से होते हुए गोपीनाथ, रंगजी, अनाज मंडी, विद्यापीठ, बांके बिहारी होते हुए निधिवन, गोपेश्वर महादेव होकर वापिस मलूक पीठ पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में संत मलूक दास जी महाराज के तैलीय चित्र युक्त डोले के साथ साथ भगवान श्री राधा कृष्ण एवं श्री राम दरबार के स्वरूपों का डोला भी शोभायात्रा को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति प्रदान कर रहा था। शोभायात्रा में नगर के प्रमुख संत – विद्वत जन एवं ब्रजवासियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिला भक्त गण भजन की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे। शोभायात्रा के मध्य में बटुक ब्राह्मणों को श्रृंखला के ठीक पीछे पीछे सूर्य देव के पृष्ठांकन वाली बुग्गी पर तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज एवं मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज भी नगर वासियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए चल रहे थे । शोभायात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर आरती कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

संवाद 365, अमित शर्मा

यह भी पढ़ें- शहीद विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह नेगी की जयंती धूमधाम से मनाई, पूर्व सैनिकों ने स्मारक पर किए पुष्प अर्पित

74740

You may also like