विसर्जन कुंड का बांध फटने से मचा हड़कंप… गोमती नदी में बही दर्जनों मूर्तियां

October 9, 2019 | samvaad365

जौनपुर: जौनपुर में अस्थायी विसर्जन कुंड का बाँध फटने से हड़कम्प मच गया, बाँध फटने की सूचना पर जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए, आनन फानन में नगरपालिका और सेतु निगम के कर्मचारियों को बाँध को दुबारा बंधने का निर्देश दिया गया. तब तक विसर्जन कुंड का सारा पानी गोमती नदी में बह गया. पानी के साथ गोमती में दर्जनों मूर्तिया भी बह गई. नगर में सूचना मिलते ही सद्भावना पुल पर  लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा. ज़िला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारी भी मौके पर पहुच कर स्तिथि को नियंत्रण में करने में जुट गए है .अभी भी लगभग एक दर्जन पूजन समितियों की मूर्ति का विसर्जन होना बाकी है.

यह खबर भी पढ़ें-38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर सीएम रावत की बैठक

यह खबर भी पढ़ें-आज भी कायम है कुप्पी युद्ध… रामलीला में आयोजित किया जाता है कुप्पी युद्ध

संवाद365/ब्यूरो

42355

You may also like