रूद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद… छः महीने गोपीनाथ मंदिर में होंगे दर्शन

October 19, 2019 | samvaad365

चमोली: पंच केदार मे से एक भगवान रुद्रनाथ के कपाट ब्रम्ह मूहूर्त में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ शीतकाल मे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. अब 6 माह शीतकाल मे गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना होगी. समुद्रतल से 11 हजार 800 फीट की ऊंचाई स्थित रुद्रनाथ मंदिर मे शिव के मुख की पूजा की जाती है.

यह मंदिर पत्थर की गुफानुमा ओठ लिए हुए है. इस मंदिर के चारो ओर हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाएं व कई किमी मखमली बुग्याल फैले हुए है. प्रति वर्ष यहाँ हजारों की संख्या मे देश-विदेश से तीर्थ यात्री व पर्यटक पहुंचते है. यहां पहुंचने के लिए गोपेश्वर से सगर तक 3 किमी सड़क मार्ग तथा वहां से 21 किमी खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचा जाता है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून के पिच्चर ग्रुप ने जीता शाॅर्ट फिल्म के लिए ‘ब्रांज फिल्म ऑफ़ दी ईयर’ अवाॅर्ड

 

42666

You may also like