नरेंद्रनगर का यह ऐतिहासिक स्कूल पिछले तीन महीने से बारातघर में चल रहा है

November 10, 2019 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्रनगर में सरकार के शिक्षा के दावों की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. यहां तीन महीने से बारातघर में विद्यालय चल रहा है. यहां पर श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल का निर्माण महाराजा नरेंद्र शाह ने 1919 से 1924 तक करवाया था. और इसी भवन में पिछले 40 सालों से यह स्कूल चल रहा था. जिसके बाद इसका निरीक्षण करवाया गया तो पाया कि यह भवन पठन पाठन के लिए उपयुक्त नहीं है. वर्तमान में नगर में स्थित बालिका इंटर कॉलेज तथा राजकीय इंटर कॉलेज और माउंट कार्मेल जैसे कालेजों की छात्र संख्याओं के मुकाबले इस स्कूल की संख्या कई अधिक है. लेकिन जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन  की इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने 3 माह पूर्व विद्यालय पर ताला लगवा दिया था. यह नगर पालिका के अधीन है. इसके बाद प्रधानाचार्य ने पठन-पाठन हेतु भवन दिलाने की नगरपालिका से गुहार भी लगाई. और पालिका ने फिलहाल बारात घर उपलब्ध करवाया था. अब 3 महीने बीत चुके लेकिन स्कूल बारात घर में ही चल रहा है. एक हाॅल में चार चार कक्षाएं चल रही हैं. और एक कमरे में दो दो कक्षाएं. अब ऐसे में अभिभावकों का कहना है कि इस समस्या पर जल्द जल्द ध्यान दिया जाना चाहिए. नहीं तो छात्रों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जाएंगी.

यह खबर भी पढ़ें-6 बैलों की दर्दनाक मौत… करंट लगने से हुई मौत

यह खबर भी पढ़ें-धूमधाम से मनाया गया जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी…

संवाद365/बलवंत रावत

43324

You may also like