देहरादून में 24 अगस्त से आयोजित होगी दो दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

August 21, 2019 | samvaad365

देहरादून: ताइक्वांडो खेल जिसका क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताइक्वांडो महज एक खेल ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर बनने का भी एक शानदार जरिया है. 24 और 25 अगस्त 2019  को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून में दो दिवसीय 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

इस प्रतियोगिता के संबंध में उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑर्गेनाइजिंग एवं जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन जावेद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में यह 11वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.

प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिभागी शामिल होंगे प्रतियोगिता में भारत के कुल 20 राज्यों से 450 खेल प्रतियोगी और खेल के संचालन की तकनीकी जानकारी रखने वाले 32 खेल विशेषज्ञ भी प्रतिभाग करेंगे.

सभी वर्गों में होगी प्रतियोगिता
11 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता को सभी भार वर्गों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सीनियर जूनियर कैडेट एवं सब जूनियर वर्ग में समस्त भार वर्गों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड ताइक्वांडो टीम की भी घोषणा की गई.

ये है टीम उत्तराखंड

मोहित भंडारी, सिद्धांत मौर्य, प्रियांशु बिष्ट, बदल रावत, मृदुल कृष्ण जोशी, सत्यम चौधरी, अमन रावत, अमन पुंडीर, दिव्यांश चौहान, दीपक सिंह देव, विशाल भारद्वाज, दिव्यांशु राय, देवांश शुक्ला, प्रवीण बी पिलाई, आराध्या यादव, आयुषी द्विवेदी, इशिता चौरसिया, अभिषेक, नारायण तिवारी, आदर्श, विक्रम, साक्षी द्विवेदी, लक्षिता पंत, अभिषेक डंगवाल, वंश शाही, शगुन भाद्र्री, मानवी पोखरियाल, राहुल सेमवाल, राहुल नौटियाल, वंशिका भंडारी, आशुतोष नेगी, अस्मिता राणा, प्रतिभा, तानिया चौधरी, आयुष रावत, कृष काला, परिणीति सिंह, आदित्य उनियाल, रविंद्र सिंह बिष्ट, आयुष सिंह रावत, प्रिया कार्की, सुजल सिंह रावत, अंश कार्की, सक्षम कंसवॉल, विनीता लोधी, देवांश, रोहन सिंह, संस्कार वर्मा, आशीष रावत, मैत्री बलूनी, साक्षी बलोदी, कनिष्का, सलोनी रावत, राहुल रावत, सुशी कन्याल, अभय सिंह, रोशन कनौजिया शामिल

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर फारुख ‘चेयरमैन उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन’ विशिष्ट अतिथि प्रवीण जैन ‘वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन’ गौरव जैन ‘वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन’ रौनक जैन ‘वाइस प्रेसिडेंट नेशनल ताइक्वांडो कमेटी’ एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिना हबीब के साथ साथ उमर सिद्की भी मौजूद रहे.

(संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान)

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर: उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन की मौत

40546

You may also like