UP: गवर्नर आनंदीबेन ने किया स्कूल का निरीक्षण

August 31, 2019 | samvaad365

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में शनिवार को प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन निरीक्षण करने पहुँची। गवर्नर ने जूनियर हाई स्कूल करसंडा मसौली का निरीक्षण किया। यहाँ के बच्चों ने गवर्नर के सम्मान में परेड की, और स्काउट गाइड ने सलामी दी। गवर्नर ने क्लास में जाकर बच्चों से बात की और उनके शिक्षा के स्तर को परखा। यहाँ के कमरों, शौचालय और सड़कों का भी निरीक्षण किया। उसके बाद गवर्नर द्वारा मसौली थाने का निरीक्षण किया गया। यहाँ पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मनित किया। इस मौके पर गवर्नर साहिबा ने एक पेड़ लगाया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ थाने का सर्वे किया। थाना सर्वे के बाद महामहिम स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गाँव और आंगनबाड़ी केंद्र का ज्याजा लिया। इस मौके पर ज़िले के आलाधिकारी मुस्तैद दिखे।

यह खबर भी पढ़ें-ग्रामीणों ने बच्चा चोरी कर रही महिला को पकड़ा

यह खबर भी पढ़ें-बच्ची के शव को कब्र से निकाला बाहर… जिंदा करने का तंत्र-मंत्र हुआ फेल… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/अंकित यादव 

40934

You may also like