उत्तर प्रदेशः पिछले 2 सालों में अपराध में आई है कमी- डीजीपी ओपी सिंह

November 4, 2019 | samvaad365

हरदोई : यूपी के डीजीपी ओपी सिंह हरदोई पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध पर समीक्षा बैठक की. डीजीपी ने कहा कि अपराध पर पिछले दो सालों में कमी आई है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पिछले दो सालों से कहीं पर भी दंगा नहीं हुआ. और पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई कुख्यात अपराधियों को भी मारा है. यानी कि पुलिस का परफाॅरर्मेंस और संवेदनशीलता इन दोनों में ही इजाफा हुआ है.

डीजीपी ने संडीला कोतवाली का निरीक्षण किया साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए जिसके बाद पुलिस लाइन में डिजिटल वालंटियर के साथ बैठक कर उन्हें प्रमाण पत्र दिये. इसके बाद डीजीपी मीडिया से मुखातिब हुए. डीजीपी ने कहा कि नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओं की स्ट्रांग मॉनीटरिंग की गई.

औरैया में हुई ऐसी ही एक घटना में 20 दिन के अंदर दोषी को सजा दिलाई गई.  कानपुर नगर, कानपुर देहात व आगरा में भी पुलिस ने महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं की कुशल पैरवी की. वहीं अयोध्या मामले पर डीजीपी ने कहा इसके लिए पुलिस पूरी तरह से चैकन्नी है पीस कमेटियों के साथ मीटिंग की जा रही हैं. असमाजिक तत्वों पर सख्त निगाह रखी जा रही है. किसी भी दशा में लाॅ एंड आर्डर को खराब नहीं होने दिया जाएगा. अब तक 197 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज़ की गईं हैं, जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड है.

(संवाद 365/ लवी खान )

यह खबर भी पढ़ें-द हंस फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ पर भव्य समारोह

 

 

43138

You may also like