मुंबई में उत्तराखंड समाज ने दी स्व. नौटियाल जी को श्रद्धांजलि

September 13, 2019 | samvaad365

मुंबई: गढ़वाल भ्रातृ मंडल, मुंबई के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड सहित समस्त हिंदी भाषी समाज के पितृ पुरुष स्व. नंद किशोर  नौटियाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु मुंबई के उत्तराखंड समाज की ओर से 8 सितंबर 2019 को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अरविंद गंडभीर हाई  स्कूल जोगेश्वरी पूर्व में किया गया ।

सभा में मुंबई की सभी प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित कई गणमान्य भी उपस्थित थे । श्रद्धांजलि सभा का  प्रारंभ  पंडित जयानंद सेमवाल द्वारा मंत्रोच्चार से  किया गया । सभी उपस्थित मान्यवरों द्वारा मौन रखकर पूण्य आत्मा की चिर शांति  के लिए प्रार्थना की गयी ।

इस अवसर पर हिमालय पर्वतीय संघ के अध्यक्ष ख्याली दत्त नैनवाल , उत्तरांचल विचार मंच के  राजेश्वर उनियाल , उत्तरांचल मित्र मंडल वसई के  महेश नैलवाल , उत्तरांचल मित्र मंडल भाईंदर के सुरेंद्र भट्ट , गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज के शंभुशरण रतूड़ी , उत्तरांचल महा संघ के  भूपेश गौनियाल , अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के दया राम सती , उत्तराखंड समाज जोगेश्वरी पश्चिम के महेंद्र सिंह गुसांई , गढ़वाल कला केंद्र के विनोद भारद्वाज , चारकोप गोराई उत्तराखंड समाज की ओर से  जमन सिंह बिष्ट ,वृंदावन से पधारी साध्वी नंदिनी गिरी , एस . पी . थपलियाल  , नंदा वल्लभ अकोलिया , दर्शन डोभाल , लोना रावत , मोर सिंह नेगी , सुशीला कनफुडे , विजया पंत तुली , महिधर पोखरियाल , भगवान सिंह कठैत , जय सिंह रावत व धनंजय रावत आदि ने नौटियाल जी के साथ अपने संस्मरणों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

स्व. नौटियाल जी करीबी रहे उनके सहयोगी ब्लिट्ज के पूर्व चीफ रिपोर्टर प्रीतम कुमार त्यागी , व नवभारत टाइम्स के सहायक संपादक हरि मृदुल जी ने स्व. नौटियाल जी के व्यक्तित्व व कर्तत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर पूर्ण चंद्र बलोदी , सुरेश नौटियाल , महनर दसोनी , भीष्म कुकरेती , गौरी दत्त पाठक , शोभन सिंह रावत , जयकृत सिंह नेगी , जगमोहन सिंह रावत , भरत सिंह गुसांई , सुनील नोडियाल , विनोद डबराल , दिनेश प्रसाद अंथवाल , चंद्र शेखर फुलेरिया , सैन सिंह रावत , ललिना नंद बहुगुणा , रमेश बलोदी , सरूप पोखरियाल , राजेन्द्र शर्मा , राकेश   खंकरियाल , संजय बलोदी प्रखर , अशरफी ध्यानी , सुधा बहुखंडी  आदि गण्यमान्य उपस्थित थे ।

सभा की आयोजन समिति में दयानंद शर्मा , मनोज द्विवेदी , किर्तिकेय सिंह रावत , मनोज सती , वीरेंद्र सिंह गुसांई व राम सिंह घटाल का समावेश था ।श्रद्धांजलि सभा का संचालन मंडल के महासचिव रमण मोहन कुकरेती ने किया व अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी… 420 पेटी अवैध शराब की पेटी बरामद

यह खबर भी पढ़ें-सनेती मेले का विधिवत समापन… खराब मौसम के चलते रद्द हुआ सीएम का दौरा

संवाद365/प्रवीण ओझा

41460

You may also like