6 नंबर पुलिया पर बनेगा वेंडिंग जोन…. लगेंगी स्मार्ट ठेलियां

October 12, 2019 | samvaad365

देहरादून: नगर निगम शहर में अलग-अलग जगह वेंडिंग जोन बनाने जा रहा है, पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रिंग रोड 6 नंबर पुलिया के पास पहला स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है. वेंडिंग जोन में प्रत्येक स्मार्ट ठेली से नगर निगम हर महीने ₹2000 टैक्स लेगा. इस वेंडिंग जोन का शुभारंभ इसी महीने होना है. दरअसल शहर से ठेलियों को व्यवस्थित और शिफ्ट करने के लिए नगर निगम वेंडिंग जोन बना रहा हैं. इसका फायदा स्थानीय ठेली के लाइसेंस धारकों को ही मिलेगा. शुरुआत में 6 नंबर पुलिया के पास 85 स्मार्ट ठेलियां खुलेगी जिनमें सोलर लाइट सिस्टम होगा, साथ ही रैक भी बने होंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि हर ठेली वाले के पास एक टोकन और आई कार्ड होगा.

यह खबर भी पढ़ें-हमीरपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त… एक की मौत दस घायल

संवाद365/किशोर रावत

42461

You may also like