जगुआर देने से पिता ने किया मना तो रईसजादे ने नहर में डुबो दी BMW

August 10, 2019 | samvaad365

अगर आप अपने पिता से कोई वस्तु मांगते हैं, और अगर वो वस्तु आपके पिता आपको न दें तो आप क्या करोगे? इस सवाल पर हर किसी का जवाब अलग-अलग ही आएगा। लेकिन एक रईसजादे ने तो वो कर दिखाया जिससे हर कोई हैरान है। हरियाणा के एक रईसजादे ने अपने पिता से एक गाड़ी की मांग की। नहीं जनाब ऐसी वैसी गाड़ी नहीं इस रईस बेटे ने मांगी भी तो जगुआर… अब होना क्या था पिता जी अपने बेटे को जगुआर देने से इंकार कर गए। अब बेटे की रईसियत को पिता के मना करने से ऐसी ठेस पहुंची की जनाब ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार को नहर में उतार दिया।

जी हां चौंकिये मत इस रईसजादे को जगुआर नहीं मिली तो इन्होंने मारे गुस्से के अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी को ही नहर में उतार दिया। इसके बाद भी इन जनाब को शांति नहीं मिली तो इन्होंने डूबती हुई बीएमडब्ल्यू का टीकटॉक (TikTok) वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर दिया। अब इसका आलम ये हुआ कि इस रईसजादे की चर्चा हर तरफ हो रही है।

अब आपको बतातें हैं इस मामले की पूरी कहानी दरअसल, हरियाणा के यमुनानगर के मुकारमपुर के रहने वाले अकाश नामक एक युवक बेहद जिद्दी हैं। उन्होंने अपने पिता से जगुआर कार की मांग की थी, जिसे उसके पापा ने मना कर दिया था क्योंकि उसके पास बीएमडब्ल्यू पहले से ही है। इसके बाद आकाश ने गुस्से में आकर  अपनी बीएमडब्ल्यू कार यमुनानगर के दादुपुर स्थित एक नहर में उतार दी। पहले तो कार बहकर काफी दूर तक गई फिर डूब गई। उसने इस घटना का वीडियो बनाया और TikTok पर भी डाल दिया। जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई। डीएसपी देसराज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसने निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया है। पूछताछ और जांच की जा रही है। बहरहाल गाड़ी को नहर से बाहर निकाला जा चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्र नगर में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव… 2 अगस्त से था गायब

यह खबर भी पढ़ें-स्वरोजगार की मिसाल बनी हैं उषा नकोटी, आज दूसरे राज्यों से भी आती है डिमांड

संवाद365/काजल

40194

You may also like