स्वरोजगार की मिसाल बनी हैं उषा नकोटी, आज दूसरे राज्यों से भी आती है डिमांड

August 9, 2019 | samvaad365

टिहरी: अब आपको एक मिसाल दिखाते हैं… टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के कुड़ियाल गांव की रहने वाली उषा नकोटी एक बीपीएल श्रेणी की महिला है. और करीब 13 साल पहले पति के देहान्त के बाद वो अकेली पड़ गई थी. ढाई साल का बच्चा भी था जिसकी परवरिश की चिंता भी थी. लेकिन उषा ने हार नहीं मानी अपने पैरों पर खड़ा होने की ठानी. बिना किसी की मदद के 50 रूपए से स्वेटर मफलर बनाना शुरू किया. एक कच्चे मकान में रहने वाली उषा की मेहनत और लगन धीरे धीरे रंग लाने लगी और उनके पास डिमांड बढ़ती गई. उषा ने धीरे धीरे शॉल बनाने का भी आर्डर लिया.

उषा ने अपने साथ गांव की अन्य महिलाओं को भी जोड़ा और कुटीर उद्योग कल्याण समिति बनाई और ऋषिकेश- चंबा रोड पर एक दुकान किराये पर ली. धीरे धीर हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का काम बढ़ने लगा देहरादून में प्रदर्शनी लगाई और उन्हें एक पहचान मिली जिसके बाद अब दिल्ली और लखनऊ से भी उनके पास डिमांड आती है. उषा अभी तक करीब 250 से भी ज्यादा महिलाओं को ट्रेनिंग दे चुकी है और उद्योग विभाग द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है…. ऊषा द्वारा ट्रेनिंग दी गई 50 से अधिक महिलाओं ने अब अपना खुद को रोजगार शुरू कर दिया है.

यह खबर भी पढ़ें-प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या में हुआ इजाफा, महिला मरीज की मौत

संवाद365/बलवंत रावत

40184

You may also like