वाह! तकनीकी स्तर से ऐसे खास है भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी

June 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को भारतीय टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है लेकिन इस बार भारतीय टीम मैदान पर कुछ अलग ही नजर आएगी। दरअसल, रविवार को भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड से होने वाली है और यही वो दिन होगा जब भारतीय टीम ब्लू जर्सी में नहीं बल्कि नारंगी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। जी हां बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक जानकारी दी गई है कि रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम नारंगी रंग की जर्सी पहनकर मैदान में कमान संभालेगी। बीसीसीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह जर्सी नीले और नारंगी रंग की होगी। चलिए अब आपको बताते हैं कि क्या खास है भारतीय टीम की इस नई जर्सी में।

 

नारंगी रंग की ये टी-शर्ट तकनीकी रुप से बनाई गई है। नाईकी की ओर से डिजाइन की गई यह अवे किट मैदान में प्लेयर्स की काफी मदद करेगी। हाल ही में टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई थी और ये नई जर्सी भी उसी तरह से आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है। इस टी-शर्ट में स्वैट जोन बनाए गए हैं और वहां खास तरह की जाली लगाई गई है, जो गर्मी में खिलाड़ियों की मदद करेगी।

इससे खिलाड़ी को मैदान में पसीने से राहत मिलेगी और हवा भी लगेगी। साथ ही टीशर्ट को खास तकनीक माध्यम से हल्का बनाया गया है और फ्लेक्स क्रेस्ट, कट एगेंल्स की वजह से यह खिलाड़ी के लिए आरामदायक रहेगी। साथ ही यह खिलाड़ियों को जल्द नहीं थकने में भी मदद करेगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने से पहले आईसीसी ने नए नियम के तहत सभी टीमों को ‘होम’ जर्सी और ‘अवे’ जर्सी पहनने के निर्देश दिए थे जिसके मुताबिक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें अब से दो अलग रंग की जर्सियों में नजर आएंगी और सिर्फ मेजबान टीम को ही अपनी मर्जी से जर्सी चुनने की इजाजत है।

यह खबर भी पढ़ें-सावधान…! सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले ये पढ़ें…

यह खबर भी पढ़ें-आर्टिकल 15 पर हरिद्वार में रोक

संवाद365/काजल

38939

You may also like