योगी सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी कांवड़ियों पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

July 3, 2019 | samvaad365

हरिद्वार : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर इस बार उत्तराखंड सरकार भी आगामी कांवड़ मेले में शिवभक्त कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा करेगी. यह ऐलान उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में कांवड़ मेले से जुड़े सभी विभागों के साथ बैठक कर कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री की बैठक में अव्यवस्था हावी रही.  जहां कई अधिकारी बैठक के दौरान मोबाईल पर व्यस्त रहे.  वहीं बैठक में प्लास्टिक की पानी की बोतलों के वितरण से नाराज़ मंत्री ने अधिकारियों को लताड़ भी लगाई.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पिछले साल करीब ढाई करोड़ कावड़िए हरिद्वार में हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर शिवालयों को रवाना हुए थे. और इस बार यह संख्या 3 करोड़ से ऊपर जाने का अंदेशा है. लिहाजा 17 जुलाई से शुरू हो रहे हैं कांवड़ मेले के पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए. कावड़ियों को इस बार भी गंग नहर पटरी से गुजारा जाएगा और कांवड़ मेले के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात जाम ना हो इसके लिए भी पुलिस को और राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण कर रही कंपनी को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए हैं.

(संवाद 365/ नरेश तोमर)

यह खबर भी पढ़ें- खेल की दुनिया में छा रहे हैं अवनीश और मोहित

 

 

39082

You may also like