चमोली डीएम की इस पहल पर आपको जरूर खुशी होगी

November 3, 2019 | samvaad365

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्थानीय उत्पादकों को बाजार दिए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से एक पहल शुरू की गई है. मुख्य बाजार गोपेश्वर में रविवार को पूरा बाजार बंद रहता है, इन सब को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाती भदौरिया ने स्थानीय उत्पादों के लिए एक पहल की है. यह पहल जिले के उत्पादकों से बात कर की गई. ताकि उनके उत्पादों को सही मूल्य के साथ एक बाजार मिल सके.

नगर पालिका गोपेश्वर के पार्किंग स्थल पर रविवार को बाजार लगाया जाएगा. जिस पर उद्यान विभाग, कृषि विभाग से जुड़े काश्तकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने द्वारा तैयार के उत्पादन को लेकर मार्केट में पहुंचे. उत्पादकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी पहल की गई है. इसमें बिना बिचौलियों के सीधे ग्राहकों को अपने सामान को भेज पाएंगे.

जिलाधिकारी चमोली ने कहा कि इस तरह के बाजार को लगाए जाने का मुख्य मकसद यही है. कि चमोली जिले में दर्जनों काश्तकार ऐसे हैं जो सेब, राजमा, सब्जी और स्थानीय काश्तकार तैयार करते हैं लेकिन उन्हें बाजार नहीं मिल पाने के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ता है. काश्तकारों की समस्या को देखते हुए मुख्यालय में इस तरह के बाजार को लगाए जाने का निर्णय लिया गया है.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: प्रशासन की सुस्ती के चलते नहीं रूक रहा है पराली जलाने का सिलसिला

43117

You may also like