कौशांबी: प्रशासन की सुस्ती के चलते नहीं रूक रहा है पराली जलाने का सिलसिला

November 3, 2019 | samvaad365

कौशांबी: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किसान अपने खेत में पराली जलाने से नहीं हिचक रहे हैं. प्रशासनिक अमले की सुस्ती किसानों के हौसलों और बढ़ा रही है. कौशांबी जिले के तीनों तहसील क्षेत्रों में किसान अपने खेत में पराली जला रहे हैं. कहीं दिन में तो कहीं रात में पराली जला कर वायु प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है.

वहीं अधिकारियों का दावा है कि पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.  इसके बाद पराली जलाने वालों किसानों के खिलाफ कारवाई किया जाएगा. बढ़ते वायु प्रदूषण से चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया था कि, खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई जाए इसके बाद हरकत में आए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था. इस पर जिला प्रशासन ने सभी तहसील व थानेदारों को पत्र भेजकर आगाह किया था कि उनके इलाके में किसान पराली न जलाने पाएं.

(संवाद 365/ नितिन अग्रहरि)

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ के बयान पर गंगा सभा की कड़ी आपत्ति

 

43114

You may also like