कोरोना योद्धाओं को सेना की सलामी… हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा

May 3, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के इस संकटकाल में पहले मार्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में अब सेना भी सामने आई…..देश की तीनों सेनाओं थल सेना जल सेना और वायु सेना ने कोरोना वाॅरियर्स को सम्मान देने के लिए देश भर में विशेष आयोजन किया.थल सेना ने बैंड के जरिए वायु सेना ने आसमान से फूल बरसाकर और नेवी ने अपने वाॅरशिप को रौशन कर  कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान किया।

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और डिब्रूगढ़ से लेकर गुजरात के कच्छ तक वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट किया…. और सेना के हेलीकाॅप्टरों ने कोविड अस्पतालों के ऊपर फूल बरसाए….. और कोरोना वाॅरियर्स की हौसलाअफजाई की….. दिल्ली के पुलिस मेमोरियल पर देश की तीनों सेनाओं के चीफ ने श्रद्धांजलि दी…. तो वहीं जम्मू कश्मीर से एयरफोर्स के विमानों ने उड़ान भर कर कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम किया।

https://youtu.be/PEO3Md-WAN8

तो वहीं उत्तराखंड में वायु सेना ने कोवडि अस्पतालों पर फूलों की बरसात की…. देहरादून के दून मेडिकल काॅलेज में कोरोना से लड़ रहे फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्मान में वायुसेना के हेलीकाॅप्टर ने फूल बरसाये तो नीचे सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया…. इसके अलावा ऋषिके एम्स में भी हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा की गई।

देहरादून के अलावा दिल्ली, लखनऊ, भोपाल और देश के सभी राज्यों में नजारा इसी तरह का नजर आया जहां पर भारतीय सेना ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया….. कोरोना वायरस से लड़ने वालों का हौसला उन्होंने बढ़ाया है जो देश के लिए लड़ते हैं लिहाजा उनकी हौसलाअफजाई से स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का भी मनोबल बढ़ा है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: लॉकडाउन में पुलिसकर्मियों ने बाइक पर लगाई गश्त

यह खबर भी पढ़ें-बुलंदशहर: लॉकडाउन में मजदूरों का पलायन… कई मजदूर लोनी से पनवाड़ी के लिए निकले पैदल

संवाद365/ब्यूरो 

49270

You may also like