Bhopal Fire Incident: आग लगी है या लगाई गई..कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर दागा सवाल

June 13, 2023 | samvaad365

मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में सोमवार को आग लग गई। आग से करीब 25 करोड़ का फर्नीचर और 12 हजार से ज्यादा अहम फाइलें स्वाहा हो गईं। मतलब राज्य निदेशालय के लगभग 80 फीसदी दस्तावेज खाक हो गए। आग लगने के समय भवन के अंदर एक हजार से ज्यादा लोग थे, लेकिन उन्होंने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सतपुड़ा भवन में लगी आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमेटी घोषित की है कमेटी के सदस्य जांच के प्रारंभिक कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे।
बता दें कि यह दूसरी बार है जब इस भवन में आग लगी है। इससे पहले भी साल 2018 में विधनसभा चुनाव के ठीक बाद और साल 2012 में चुनाव के पहले इसी भवन की तीसरी मंजिल धधक उठी थी। अब फिर चुनाव से 4 महीने पहले लगी आग को विपक्षी दल कांग्रेस ने साजिश करार दिया है, जबकि सूबे के सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने कहा है कि इस कार्यालय में कोई संवेदनशील दस्तावेज नहीं थे। मामले में सियासी लपटें भी तेज हैं। लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि आग कब और कैसे लगी?
बता दें कि वीकेंड के बाद सोमवार को हर बार की तरह सतपुड़ा भवन में काम-काज चल रहा था। अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने काम में लगे हुए थे। दफ्तर से छूटने का भी समय होता जा रहा था कि अचानक शाम 4 बजे के आसपास भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय कार्य विभाग में आग धधक उठी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही लपटों ने फर्नीचर समेत दस्तावेजों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही बिल्डिंग में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। आग की वजह एयरकंडीशनर में हुए शॉर्ट सर्किट को बताया जा है। भोपाल की फायर ब्रिगेड पहुंचती तब तक आग तीसरी मंजिल से चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंच चुकी थी। भीषण आग को देखते हुए भोपाल समेत बीएचईएल, एयरपोर्ट, मडीदीप, सीहोर, रायसेन और विदिशा तक से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं, मगर पानी की बौछारें आग को ठंडी नहीं कर पाईं।
सरकारी फाइलों को जलने को लेकर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज के दफ्तर की आग बता रही है कि भाजपा सरकार मध्य प्रदेश से जा रही है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि आग लगी है या लगाई गई है। उन्होंने कहा, यह हमारा स्वास्थ्य निदेशालय है। यह प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन से संचालित होता है। आज इसमें फिर आग लग गई। सीएम चौहान, मेरा सीधा सवाल है कि आग लगी है या लगाई गई है, क्योंकि आमतौर पर माना जाता है कि चुनाव के पहले सबूत मिटाने के लिए सरकार ऐसी हरकत करती है।
उधर, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि आग लगने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। वहीं, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा कि सारा प्रशासन आग को काबू करने में लगा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्थिति की निगरानी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

89261

You may also like