गुरु रविदास जयंती : इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कीर्तन कर रही महिलाओं के बीच बैठकर बजाया मंजीरा

February 16, 2022 | samvaad365

देश भर में आज गुरु रविदास जयंती की धूम देखी जा रही है । इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में महान संत द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर प्रेम, सौहार्द व समानता पर आधारित समाज के निर्माण का आह्वान किया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री रविदास विश्राम धाम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पीएम ने मंदिर में कीर्तन कर रही महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा भी बजाया। देंखे वीडियो

 

कौन थे संत रविदास

संत रविदास 15 वीं से 16वीं शताब्दी के बीच  देश के भक्ति काल से जुड़े थे। उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। आज ही माघ पूर्णिमा भी है। इस मौके पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना करते हैं।

यह भी पढ़ें –चुनाव अभियान के बाद हरीश रावत को आई मां की याद, कहा सत्ता में आते ही लागू करूंगा घस्यारी सम्मान पेंशन

 

72427

You may also like