चुनाव अभियान के बाद हरीश रावत को आई मां की याद, कहा सत्ता में आते ही लागू करूंगा घस्यारी सम्मान पेंशन

February 16, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में चुनावी माहौल के बीच मतदान संपन्न हो गया है । अब सभी को इतंजार है 10 मार्च का जिस दिन उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे । सत्ता में इस बाक किसकी सरकार आएगी इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा लेकिन फैसले से पहले ही पूर्व सीएम हरीश रावत को अपनी मां की सता रही है । उनका कहना है कि उन्होनें घास लाते हुए अपनी मां को देखा है । इसलिए वो अगर सत्ता पर विराजमान होते हैं तो घस्यारी सम्मान पेंशन योजना लागू करेंगे ।

पढ़िए हरीश रावत का फेसबुक पोस्ट

आज एक बहुत कठिन चुनाव अभियान के बाद सुबह जब नींद खुली तो मुझे अपनी माँ बहुत याद आई। जब मैं मुख्यमंत्री था, उस समय मैंने अपनी माँ को स्मरण कर, जब भी उसके दर्शन करता था, मुझे लगता था वो मुझसे कुछ कह रही है कि गरीबों के लिए कुछ करो। अब मैं नहीं जानता आगे नियति ने मेरे लिए क्या रास्ता निर्धारित किया है! मगर माँ, घास व लकड़ी लेकर के आने वाली आज भी मेरी बहुत सारी बहनें हैं, मैं तुझे घसियारी सम्मान पेंशन समर्पित करता हूँ, सत्ता में आएंगे, मेरे हाथ में बागडोर रही माँ तो घस्यारी सम्मान पेंशन मैं प्रारंभ करूंगा, चाहे ₹500 से ही प्रारंभ करूं।

संवाद365,डेस्क

72424

You may also like