प्रोजेक्ट 17ए के तहत बने जहाज ‘हिमगिरी’ को नेवी ने किया लांच

December 15, 2020 | samvaad365

गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) कोलकाता में बने प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में एक हिमगिरि को लॉन्च किया गया। इस जहाज को 1.35 बजे हुगली नदी में उतारा गया। इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत थे। नौसेना की परम्परा के अनुसार सीडीएस की पत्नी  मधुलिका रावत द्वारा जलावतरण अथर्व वेद की स्तुति के बीच किया गया। इस जहाज का नाम और चिह्न लियेंडर क्लास शिप के पोत से मिला है जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था।

प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज बनाए जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड एमडीएल तथा तीन जहाज जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं। इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ.साथ सेंसर फिट किया गया है। हिमगिरि लॉन्च किया जाना भारतीय नौसेना के लिए पी17ए के तीन अत्याधुनिक जंगी जहाज बनाने की दिशा में जीआरएसई की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

प्रारम्भ से ही प्रोजेक्ट 17ए ने भारत के आत्मनिर्भर भारत विजन को ऊपर रखा है। पी17ए जहाजों की डिजाइन डाइरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन सरफेस शिप डिजाइन ग्रुप डीएनडी एसएसजी, द्वारा देश में की गई है और इन्हें देशीयार्ड एमडीएल तथा जीआरएसई में बनाया जा रहा है। शिप बिल्डिंग कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को ऊर्जावान बनाने का बड़ा अवसर है। प्रोजेक्ट 17ए जहाजों में 80 प्रतिशत सामग्री उपकरण स्वदेशी वेंडरों से लिए गए हैं और 2000 से अधिक भारतीय प्रतिष्ठानों तथा एमएसएमई में रोजगार सृजन हुआ है।

(संवाद 365/डेस्क पीआईबी)

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस के टीकाकरण के लिए सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

56641

You may also like