रूद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

December 15, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने रूद्रप्रयाग जिला कार्यालय सभागार पहुंचकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस दौरान रोजगारपरख योजनाओं को तैयार करने पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जो विभाग समय से कार्य पूर्ण नहीं कर पाते, अगले वर्ष से उनके बजट में कटौती की जाएगी। साथ ही जिन विभागों द्वारा समय से कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा उन्हें प्रोत्साहन के रुप में बजट बढ़ाकर दिया जाएगा। मनरेगा के तहत सभी श्रमिक कार्य दिवस को पूर्ण कर पाए, इस पर कार्य योजना तैयार करने, मनरेगा में 90 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकृत कर योजना का लाभ देने, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि जनपद में जिला योजना के अन्तर्गत 38.71 करोड अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष शासन से 31.99 करोड जनपद को प्राप्त हुये हैं, जिसके सापेक्ष 20.34 करोड व्यय हुये है। इसी तरह राज्य सेक्टर में 101.09 करोड के सापेक्ष 59.95 करोड अवमुक्त हुआ है, जिसमें से 49.95 करोड व्यय हुये हैं।

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

यह भी पढ़ें-प्रोजेक्ट 17ए के तहत बने जहाज ‘हिमगिरी’ को नेवी ने किया लांच

 

56644

You may also like