कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

December 27, 2020 | samvaad365

हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए विपक्ष पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा की कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग के जरिए किसानों की जमीन छीने जाने का दुष्प्रचार किया जा रहा है. उनहोंने कहा की कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता.

उनहोंने कहा की कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग में किसानों से जो भी करार होगा वो किसान के उत्पादन पर होगा ना ही किसानों की जमीन पर होगा. औऱ जो भी करार करेगा अगर वो तय की गई राशि से कम भुगतान करेगा तो किसान कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार की मदद ले सकता है.

रक्षा मंत्री ने कहा की जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाईयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए.

उनहोंने कहा की ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है जो लोग किसानों के नाम पर अपने निहित स्वार्थ साधते थे। उनका धंधा खत्म हो जायेगा इसलिए जानबूझ कर देश के कुछ हिस्सों में एक गलतफहमी पैदा की जा रही है कि हमारी सरकार MSP की व्यवस्था खत्म करना चाहती है. राजनाथ सिंह ने कहा की MSP खत्म करने का इरादा इस सरकार का ना तो कभी था, ना है और ना रहेगा। मंडी व्यवस्था भी कायम रहेगी.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

56978

You may also like