साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

December 27, 2020 | samvaad365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में ‘वोकल फॉर लोक’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए देशवासियों से इनहें ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने की अपील की. उनहोंने गुरु गोविंद सिंह के बेटों के शहादत दिवस और गीता जयंती पर भी चर्चा की. उनहोंने कही की इस देश ने कभी अत्याचारियों और आतताइयों के सामने झुकना कबूल नहीं किया.

पीएम ने अपने संबोधन में कहा की कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए देश में नया सामर्थ्य भी पैदा हुआ. अगर शब्दों में कहना है तो इस सामर्थ्य का नाम है- आत्मनिर्भरता. उनहोंने कहा की मैं देश के निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं से आग्रह करता हूं कि देश के लोगों ने मजबूत कदम आगे बढ़ाया. वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local)  पर पीएम ने ‘जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट’ का मंत्र देते हुए आह्वान किया कि जो भी ग्लोबल बेस्ट है, वो हम भारत में बनाकर दिखाएं.

पीएम ने कहा कि हर नए साल में देशवासी कोई न कोई संकल्प लेते हैं और इस बार भारत में बने उत्पादों का इस्तेमाल करने का संकल्प लें. उनहोंने कहा की भारत में बने विदेशी समानों के विकल्पों का पता करें और यह भी तय करें कि आगे से भारत में बने, भारत के लोगों के पसीने से बने उत्पादों का हम इस्तेमाल करें.

सुनिए पीएम मोदी के साल 2020 की आखिरी मन की बाद कार्यक्रम

(संवाद365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे उत्तराखंड के किसान ट्रेक्टर से पुलिस बेरिकेड तोड़कर यूपी की सीमा में घुसे

56975

You may also like