पीएम मोदी ने कारगिल पहुँच सैनिकों के साथ मनाया उत्सव, जवानों को सम्बोधित कर कही ये बात

October 24, 2022 | samvaad365

दीपावली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल पहुंचकर सैनिकों के साथ उत्सव मनाया। जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति बिना सामर्थ्य के संभव नहीं है। कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प माना है। पीएम मोदी कहा कि दिवाली का असली मतलब आतंक के अंत के साथ उत्सव मनाना है। सेना में महिला कैडर पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे सेना की ताकत और बढ़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 में केंद्र की सत्ता पर आने के बाद से कई बार करगिल पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पुरानी यादों को भी किया और जवानों को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पाकिस्तान का नाम लेते हुए पीएम ने कहा कि करगिल में हुआ ऐसा कोई युद्ध नहीं है जिसमें भारत ने पाकिस्तान को धूल न चटाई हो। पीएम मोदी ने कहा, “हमने हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प माना है। चाहे युद्ध लंका में हुआ हो या कुरुक्षेत्र में, अंत तक इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। हम विश्व शांति के पक्ष में हैं।”

सैनिकों से परिवार समान स्नेह

प्रधानमंत्री ने सैनिकों को अपने “परिवार” के रूप में संबोधित किया और कहा कि वह उनके बिना बेहतर दिवाली नहीं मना सकते थे। उन्होंने उनकी बहादुरी की भी प्रशंसा की और कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां कारगिल ने जीत नहीं देखी है। उन्होंने सैनिकों से कहा, “मेरी दिवाली की मिठास और चमक तुम्हारे बीच है।”

करगिल के बहादुर पलों को याद किया

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, द्रास, बटालिक और टाइगर हिल आपके साहस के साक्षी रहे हैं। उन्होंने कहा, “कारगिल में हमारे सैनिकों ने आतंकवाद को कुचलने में कामयाबी हासिल की है। मैं इस घटना का गवाह हूं।”

2014 में सत्ता में आने के बाद से विभिन्न सैन्य सुविधाओं पर दिवाली मना रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों रक्षा बलों – सेना, नौसेना और वायु सेना – ने आयातित उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “देश सुरक्षित है जब इसकी सीमाएं सुरक्षित हैं और अर्थव्यवस्था मजबूत है। पिछले सात-आठ वर्षों में, भारत की अर्थव्यवस्था 10वें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।”

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को नानी याद दिलाई, चार विकेट से हराकर धुल चटाई

82485

You may also like