खूबसूरत मैटरहाॅर्न पर छाया तिरंगा… भारत के सहयोग की सराहना

April 19, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: दुनिया इस वक्त ऐसे दुश्मन से जंग जड़ रही है जो दिखता नहीं है, लेकिन इस दुश्मन ने दुनिया की नाम में दम करके रखा है, इससे हर कोई इस वक्त लड़ रहा है अपने अपने तरीकों से, दुनिया में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 33 हजार के आंकड़े को भी पार कर गई है. तो वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 60 हजार के पार है. सिर्फ अकेले अमेरिका में ही 7 लाख 38 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मौत का आंकड़ा 40 हजार तक पहुंचने वाला है. भारत में भी 15000 का आंकड़ा पार हो चुका है लेकिन जनसंख्या के हिसाब से हम अभी ठीक ठाक स्थिति में हैं.

 

स्विट्जरलैंड में एक पर्वत है जिसका नाम है मैटरहाॅर्न इस पर्वत पर भारत के राष्ट्र ध्वज तिरंगे की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है… संभवतः यह तस्वीर आपने भी देखी होगी, लेकिन इस तस्वीर के पीछे भी एक कहानी है एक उद्देश्य है, दुनिया भर में कोरोना वायरस से निपटने में भारत के योगदान को स्विट्रलैंड ने सराहा है उसी के सम्मान में वहां के मैटरहार्न पर्वत को तिरंगे में रंगा गया. भारत अभी तक करीब 55 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, पैरासिटामोल और अन्य दवाईयां भेज चुका है, ये वो वक्त है जब अधिकतम देशों ने दवाईयों के निर्यात को रोक दिया है. लेकिन भारत ने इसमें दूसरी नीति अपनाई है. इसके अलावा समय रहते भारत के लाॅकडाउन ने सिर्फ अपने देश को ही नहीं बचाया बल्कि दुनिया के लिए भी योगदान दिया है. भारत के इस सपोर्ट के लिए ही स्विस सरकार ने दुनिया के इस सबसे ज्यादा फोटोग्राफ माउंटेन मैटरहाॅर्न पर तिरंगी की आकृतिक एक विशालकाय प्रोजेक्टर के जरिए बनाई है. अब बात मैटरहाॅर्न पर्वत की आपने इस बेहद ही खूबसूरत पर्वत की तस्वीरें इससे पहले भी कई बार देखी होंगी, कैलेंडर पर इंटरनेट पर वालपेपर पर इसीलिए इसे दुनिया का सबसे फोटोजेनिक और फोटोग्राफ माउंटेन कहा जाता है, ये पर्वत स्विस आल्प का हिस्सा है. इसमें एक बड़ी बात और है वो ये कि भारत के आलवा कुछ और देश हैं जिनके झंडों को यहां पर प्रोजेक्ट किया गया है. जिनमें से यूएस, जर्मनी, स्पेन, यूके, जपान शामिल हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में सिर्फ स्विट्जरलैंड ही भारत की सराहना नहीं कर रहा बल्कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भी भारत सहित उन देशों को सलाम किया, जिन्होंने कोरोना से प्रभावित राष्ट्रों को मदद प्रदान की है. दुनिया इस वक्त संकट मे है और इस संकट से पार पाने के लिए आपसी सहयोग बेहद जरूरी है. जिसकी मिसाल भारत पहले भी देता था और आज भी देता है.

यह खबर भी पढ़ें-विश्लेषणः महासंकट के दो लापरवाह एक चीन दूजा डाॅ टेड्रोस के नेतृत्व वाला WHO !

यह खबर भी पढ़ें-इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट… लॉकडाउन का होगा पालन

संवाद365/डेस्क

48731

You may also like