US Election: जीत के करीब जो बाइडेन

November 5, 2020 | samvaad365

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद से ही कई राज्यों के रुझान और नतीजे भी आ गए हैं. डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर के बीच खबर लिखे जाने तक 264 इलेक्टोरल वोट के साथ बाइडेन जीत के करीब पहुंच गए हैं. वहीं डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 214 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को अब तक कुल 7,15,57,235 वोट हासिल हुए हैं. जो कि पूरे मतों का 50.3 फीसदी है. वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 48% वोट शेयर के साथ 6,82,56,676 वोट मिले हैं.

काउंटिंग के बीच ही दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा कर दिया है, साथ ही ट्रंप ने कुछ राज्यों में फ्रॉड होने का आरोप लगाया है. वहीं डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. जो बाइडेन ने अपने नए ट्वीट में कहा, “प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें. हम इसे एक साथ जीतेंगे.” बता दें कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडेन को 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- डोबरा चांठी पुल निर्माण में बीजेपी की वजह से हुई देरी- प्रीतम सिंह

55631

You may also like