वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन, लोगों ने किया हार्दिक अभिनंदन

March 2, 2019 | samvaad365

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के विमान एफ-16 को ध्वस्त करने के लिए मिग-21 विमान से हवा में जद्दोजहद कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने पाक के विमान एफ-16 को तो मार गिराया लेकिन उनका विमान भी पाक सीमा के अंदर जाकर गिर गया। जिसके साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन भी अपने विमान के साथ ही पाकिस्तानी सीमा के भीतर गिर गए। और दुश्मन देश ने उन्हें बंदी बना लिया था। लेकिन आखिरकार विंग कमांडर अपने वतन यानि कि भारत वापस लौट चुके हैं। पाकिस्तान सेना उन्हें अटारी बॉर्डर लेकर पहुंची और  भारत के हवाले कर दिया। अमेरिका, रूस  समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को वापस भेजा है।

अभिनंदन की रिहाई से पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल चेकअप किया। इसके बाद उनका मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया गया। इसके बाद उनको भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया। इस बीच अटारी बॉर्डर पर लोग उन्हें देखने उमड़ पड़े।

अटारी बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा। एयरफोर्स के एंबुलेंस और फील्ड हॉस्पिटल के एंबुलेंस बॉर्डर पर पहुंचे। जैसे ही कमांडर अभिनंदन यहां पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी उन्हें साथ लेकर निकल गए। जिसके बाद उन्हें अमृतसर से दिल्ली लाया गया। बता दें कि विंग कमांडर की वापसी को लेकर अटारी बॉर्डर पर गजब का जोश देखने को मिला। बीएसएफ और एयरफोर्स के अधिकारी बड़ी संख्या में अटारी बॉर्डर पर पहुंचे। वहीं लोगों ने अपने इस जाबाज विंग कमांडर की वतन वापसी का जश्न तिरंगे और ढोल नगाड़े के साथ मनाया।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में जटिल शल्य चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-गढ़वाली गीतों ‘स्वाणी मुखड़ी’ और ‘बणै द्यूं शिवाला’ का लोकार्पण 

दिल्ली/काजल

32952

You may also like