एयरो इंडिया कार्यक्रम की पार्किंग में एक पल में खाक हुई 300 कारें

February 23, 2019 | samvaad365

शनिवार को बेंगलुरू में एयरो इंडिया कार्यक्रम के पार्किंग में भीषण आग लग गई। आग लगने से पार्किंग में खड़ी लगभग 300 कारें आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो चुकी हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि जलती हुई सिगरेट को कूड़ें के ढेर में फेंक देने की वजह से ये आग लगी है। दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित येलाहंका वायु सेना स्टेशन में एयरो इंडिया कार्यक्रम (Bengaluru Air Show) के पार्किंग क्षेत्र में भीषण आग लगने की घटना घटी। सूत्रों ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र वायु सेना स्टेशन से काफी दूर है, लिहाजा आग की लपटों को हवा मिलने से ये आग पार्किंग एरिया और वायु सेना स्टेशन तक पहुंची। पांच दिन चलने वाले एयरो इंडिया का 12वां संस्करण इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ है। फिलहाल आग को अब पूरी तरह से बुझा दिया गया है। पश्चिम क्षेत्र के मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में 10 फायर फॉर्स और पांच अन्य दमकल इंजनों ने आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की। उन्होंने कहा, किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी शख्स को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: हेल्पलाइन नंबर 1905 का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मोहनलाल के परिवार से मिलने पहुंचे मसूरी विधायक, बेटी की शिक्षा का उठाएंगे खर्च

बेंगलुरू/अनुज जोशी

32802

You may also like