देहरादून: हेल्पलाइन नंबर 1905 का शुभारंभ

February 23, 2019 | samvaad365

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज  सीएम हेल्पलाईन 1905 का शुभारम्भ किया।  आम नागरिक अपनी शिकायतों के लिए टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1905 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. सुशासन की दिशा में राज्य सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जनससमयाओं के त्वरित समाधान के लिए सीएम हेल्पलाईन 1905 की शुरूआत की है. इसके अन्तर्गत 1905 पर कॉल करके या पोर्टल के माध्यम से अथवा मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकेंगे ,

साथ ही  जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल सकेगी. वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एसएमएस व ई-मेल के माध्यम से सूचना प्रसारण की व्यवस्था की गयी है. यह हेल्पलाईन नम्बर प्रातः 8.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक खुली रहेगी. साथ ही इसमें समाधान,ः मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय आदि स्तर पर की जाने वाली शिकायतों को भी इसमें समन्वित किया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मोहनलाल के परिवार से मिलने पहुंचे मसूरी विधायक, बेटी की शिक्षा का उठाएंगे खर्च

यह खबर भी पढ़ें-देवभूमि की ये बेटी सीएस परीक्षा में बनी उत्तराखंड टॉपर, ऐसे की तैयारी…

देहरादून/काजल

32801

You may also like