बागेश्वर – जिले में बढ़ रही है युवाओं के डूबने की घटनाएं, पुलिस ने की लोगों से जागरुक होने की अपील

June 25, 2022 | samvaad365

बागेश्वर जनपद के विभिन्न विकासखंडों में नदियों तालाबों में युवाओं के नहाने के दौरान डूबने हादसों में लगातार इज़ाफा हो रहा है…  इन सभी मामलों में प्रथम दृष्टया अभिवावकों की घोर लापरवाही सामने आ रही है… साथ ही जानकारियों का अभाव के चलते  ताज़ा ममला सरयू नदी में एक और किशोर के डूबने का आया 23जून को कोतवाली अंतर्गत झटक्वाली की घटना के बाद इस जून माह में डूबने वालों की संख्या 07हो गई है। इन घटनाओं में काल के गाल में समाने वाले सभी किशोर हैं। इससे तस्वीर साफ हो रही है कि किशोरों की बेपरवाही लापरवाही बढ़ रही है तो अभिभावक भी किशोरों को दिशा निर्देश देने या उन पर निगाह रखने में असफल रहे हैं।

एक जून को थाना बैजनाथ में दो किशोर नदी में नहाने गए और नदी ने उनकी जिंदगी लील ली। ठीक त13 दिन बाद ही कपकोट में गोगिना गांव में बिर्थी गधेरे ने चार किशोरों की जिंदगी खत्म हो गई। इधर, 23जून को बागेश्वर कोतवाली अंतर्गत झटक्वाली में एक  किशोर और सरयू नदी में नहाने के दौरान काल के मुह में समा गया। एक माह में तीन घटनाएं और सात के मारे जाने की घटना से साफ हो गया है कि अभिभावकों द्वारा भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, साथ ही किशोर भी जानकारी और उचित मार्गदर्शन के अभाव में किसी अनहोनी घटना से अंजान होकर स्टंट भी कर रहे हैं। इससे उनके घरों के चिराग बुझ रहे हैं और उनको जान से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में सख्त आवश्यकता है अभिवावकों को अपने  किशोरों की हर गतिविधियों पर नज़र रखें।

संवाद 365, हिमांशु गरिया

यह भी पढ़ें –नो-कोड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, क्विक्सी सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में ला रहा है डिजिटल क्रांति

 

77602

You may also like