परिवार संग प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना

April 29, 2019 | samvaad365

अल्मोड़ा पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने रविवार को परिवार समेत चितई गोलू देवता और जागेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। जागेश्वर धाम में मुख्य सचिव ने मंदिर परिसर में लगे राजस्थानी पटाल के गर्म होने की शिकायत की। साथ ही मंदिर के आसपास क्षतिग्रस्त भवनों के जीर्णोद्धार को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने सीएस उत्पल कुमार को जानकारी दी कि गर्मियों में मंदिर परिसर में लगे पटाल काफी गर्म हो जाते हैं। जिससे लोग परिसर में काफी देर तक नंगे पांव नहीं रह पाते। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के आसपास कई भवन टूट चुके हैं। जिसके जीर्णोद्धार की अनुमति नहीं मिल पाई है। लिहाजा मुख्य सचिव ने एएसआई के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान जागेश्वर मंदिर के पुजारी समेत सीडीओ मनुज गोयल, एसएसपी पीएन मीणा, एडीएम बीएल फरमाल, एसडीएम मोनिका समेत प्रशासनिक अमला उनके साथ था। इसके बाद मुख्य सचिव ने परिवार के साथ कसारदेवी पहुंच माता के दर्शन किए और रात्रि विश्राम के लिए बिनसर रवाना हुए। बता दें कि जागेश्वर धाम और कसारदेवी पहुंचने से पहले मुख्य सचिव ने चितई गोलू देवता मंदिर जाकर भी पूजा-अर्चना की।

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37251

You may also like