12 दिन पहले हुई थी बेटी, अब सड़क हादसे में पिता की मौत, घर में पसरा मातम…

April 29, 2019 | samvaad365

पहाड़ों में दर्दनाक सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन पहाड़ की ये आधी-अधूरी निर्मित सड़कें किसी न किसी शख्स की जान ले लेती हैं। वहीं एक परिवार ऐसा है जिसके घर खुशियों की किलकारी और शोक के आंसु एक साथ दाखिल हुए। सितारगंज में एक घर में बेटी होने की खुशी में पिता अपने दोस्तों के साथ मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

बाईक पर सवार नवजात बेटी के 23 वर्षिय पिता गोमती प्रसाद को अचानक निजी बस ने रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई तो वहीं उनके दोस्त को फौरन घायल हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पातल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। गोमती प्रसाद की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसरा हुआ है। बारह दिन पहले ही गोमती के घर एक नन्हीं बेटी ने जन्म लिया था जिसके बाद परिवार बेहद खुश था लेकिन पिता की अचानक हुई मौत ने हर किसी को अंदर तक झंकझोर कर रख दिया है। दरअसल, बेटी होने की मुराद पूरी होने के बाद गोमती प्रसाद अपने दोस्तों के साथ मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे, उनके साथ बाइक पर उनके दोस्त हसनैन अली भी थे। देर रात करीब एक बजे खटीमा हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद गोमती प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, और उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बहरहाल, संवाद 365 आपसे अपील करता है कि आप वाहन चलाते समय सतर्क रहें, न सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए बल्कि सामने आने वाले हर वाहन चालक के लिए भी।

यह खबर भी पढ़ें-बारातियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल…

यह खबर भी पढ़ें-सालों से प्यासा है यह गांव, कोई सुध लेने वाला नहीं…

संवाद 365/काजल

37248

You may also like