केदारनाथ धाम में सेल्फी पॉइंट बनाए जाने को लेकर कांग्रेस का भाजपा पर हमला

May 26, 2022 | samvaad365

केदारनाथ धाम में सेल्फी पॉइंट बनाए जाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर एक बार फिर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आ गए हैं। दअरसल सतपाल महाराज ने पहले साल 2020 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाने की बात को बदलकर उन्होंने देश के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत की तस्वीरों वाले सेल्फी पॉइंट बनाए जाने की बात कही, जिसपर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के बजाए सेल्फी प्वाईंट बनाने पर ध्यान लगा रहे हैं जिससे लगता है कि मंत्री सस्ती लोकप्रियता को पाने के लिए ये सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सेल्फी प्वाइंट की बजाए चार धाम यात्रा पर ध्यान देना चाहिए जहां यात्रियों को यात्रा करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल के भाजपा में शामिल होने पर आप ने साधा निशाना

76409

You may also like