गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही शुरू हुआ विवाद, अध्यक्षी छिनने पर हीरा सिंह बिष्ट का धरना

May 20, 2022 | samvaad365

38वां गोल्ड कप आज से शुरू हो गया है लेकिन या टूर्नामेंट विवादों में आ गया है आज से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और तनुज क्रिकेट एकेडमी के मैदान में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के शुरू होते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल हीरा सिंह बिष्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं और हाल ही में गोल्ड कप एसोसिएशन का गठन करके उनकी जगह मदन कोहली को अध्यक्ष बना दिया गया। हीरा सिंह बिष्ट की नाराजगी बस यहीं से शुरू हो गई है। एक तरफ जाएं हीरा सिंह बिष्ट गोल्ड कप टूर्नामेंट के आयोजकों पर आरोप लगा रहे हैं तो वही एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन कोहली ने साफ किया है कि वह अब भी एसोसिएशन के सदस्य हैं और उन्हें किसी ने नहीं हटाया है। वही हटाए जाने के विरोध में हीरा सिंह बिष्ट आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बाहर धरने पर बैठ गए हैं वह देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज हैं। बता दें कि आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। इसमें केंद्रीय विभागों की सभी 16 टीमें भाग लेंगे इसके साथ ही टूर्नामेंट का पहला मैच छत्तीसगढ़ और सी ए यू (जी) के बीच खेला जाना है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मारा स्पा सेंटर में छापा, बेकडोर से भागीं युवतियां

 

76143

You may also like