कोरोना अपडेट:अमेरिका में एक लाख के पार पहुंचा आंकड़ा…इटली में मौत का आंकड़ा 10 हजार के करीब

March 28, 2020 | samvaad365

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति कही जाने वाली अमेरिका में तो यह आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है जी हां कल ही अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ दिया था लेकिन अब अमेरिका काफी आगे निकल चुका है पिछले 24 घंटों के अंदर अमेरिका में 18691 मामले सामने आए हैं और अब कुल मामले 1 लाख 4 हजार के पार पहुंच चुके हैं वहीं दूसरे नंबर पर अब इटली आ चुका है इटली में 1 दिन में करीब 6000 मामले सामने आए और अब वहां पर कुल मामलों की संख्या 84000 के पार पहुंच चुकी है मौत के मामले में इटली सबसे ऊपर है इटली में अभी तक 9132 मौतें हो चुकी हैं जबकि स्पेन दूसरे नंबर पर है वहां पर मौत का आंकड़ा 5000 के पार पहुंच चुका है अमेरिका में 12:00 सौ के करीब मौतें हुई हैं वहीं भारत में कोरना के मरीजों की संध्या 800 को पार कर गई है जबकि मरने वालों की संख्या 20 हो गई है पिछले 24 घंटों में भारत में भी तेजी से मामले बढ़े हैं.

https://youtu.be/q-cQydhJV7M

 

48137

You may also like