देहरादून : जनसंख्या वृद्धि को लेकर जागरूकता पखवाड़ा, जनसंख्या नियंत्रण के लिए किया जाएगा जागरूक

July 13, 2022 | samvaad365

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत में जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूरे राज्य में में 24 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा चलाने की घोषणा की है।

इसी कड़ी में आज परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने आम जनमानस को परिवार नियोजन से संबंधित स्वास्थ सेवाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने परेड ग्राउंड से गांधी पार्क, बुद्धा चौक वह नगर निगम परिसर तक रैली निकालकर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया। वही रैली में मौजूद नगरीय स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी राकेश बिस्ट ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग हर वर्ष दो बार जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि जन जागरूकता रैली का उद्देश्य यह है कि हम कैसे जनसंख्या को स्थिर कर सकते हैं। यदि छोटा परिवार होगा तो हम व्यवस्थित तरीके से अपने बच्चों की परवरिश कर सकते हैं और उनके भविष्य को संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज से अलग अलग चिकित्सा इकाइयों पर आशा कार्यकत्रियों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों से अपील की जा रे कि अपने चिकित्सा इकाइयों पर पहुंचकर नसबंदी कैंप का लाभ उठाएं और परिवार नियोजन अपनाएं।

बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन की सुविधा के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सभी चिकित्सा उपायों और संसाधनों के प्रचार प्रसार के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत में जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि यह पखवाड़ा राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है इसके तहत प्रदेश भर में 215 कैंप लगाए जाएंगे जिनमें 18 शल्य चिकित्सकों के माध्यम से लेप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जाएगी जबकि 20 शल्य चिकित्सकों के माध्यम से मिनी लैप महिला नसबंदी कराई जाएगी इसके अलावा 18 सर्जन पुरुष नसबंदी की सेवाएं देंगे। सरकार ने परिवार नियोजन अपनाने वाले लोगों के लिए प्रोत्साहन राशि भी रखी है इसमें महिला नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को 1400 रुपए प्रोत्साहन राशि और पुरुष नसबंदी कराने वाले को 2000 रुपए दिए जाएंगे।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- विशेष प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित सभागार में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक ली

 

78356

You may also like