हरिद्वार- सप्त ऋषि परमार्थ घाट में डूबा गुजरात का युवक, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद

June 6, 2022 | samvaad365

हरिद्वार के सप्त ऋषि परमार्थ घाट में स्नान करते हुए गुजरात का एक युवक डूब गया था, रविवार को एसडीआरएफ के जवानों ने उसका शव बरामद कर लिया है।

बता दें कि 4 जून की रात को एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी सप्त ऋषि ने बताया कि एक व्यक्ति सप्त ऋषि परमार्थ घाट पर स्नान करने के दौरान डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की जरूरत है।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि 20 लोगो का दल हरिद्वार घूमने के लिए आया था। जिसमे से एक युवक सप्त ऋषि परमार्थ घाट पर स्नान करने चला गया। घाट पर गंगा नदी के पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण उक्त युवक गहरे पानी में डूब गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त युवक की सर्चिंग हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया परंतु सर्चिंग के दौरान लापता युवक नहीं मिल पाया। 05 जून को एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम दोबारा घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर अनूप सिंह को पानी की गहराई में भेजा गया। गहन सर्चिंग के उपरांत 15 फीट की गहराई से उक्त युवक नाम कलपेश पुत्र श्री नरसी भाई उम्र 20 वर्ष निवासी लखिया बीरा भुज गुजरात के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर कैरवान गांव में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोपा पौधा

76859

You may also like