देहरादून : ABVP के कार्यकर्ताओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर पम्प हाउस व घाट की साफ सफाई की

June 6, 2022 | samvaad365

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यकर्ताओं ने रायपुर नगर इकाई के रायपुर पम्प हाउस व घाट की साफ सफाई की।

पम्प हाउस के आसपास पर्यटकों द्वारा शराब की बोतलें आदि गन्दगी की जा रही हैं जो घाट पर पूजा के बर्तन मटके पत्थर कपड़ों से घाट की नहर पर फस जाते हैं जिसकी सफाई की गई।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत जी ने बताया कि प्रान्त भर में पर्यावरण दिवस से हरेला जून जुलाई में प्रान्त में 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हैं।

महानगर अध्यक्ष डॉ हरि ओम शंकर जी ने बताया कि इन छुटियों में स्थानीय नदियों के सफाई व पुर्नजीविन के लिए कार्यकर्ता कार्य करेंगे तथा देहरादून ज़िलें में 10 हजार पौधे व बीज बम बना कर पौधा रोपण किया जाएगा।

प्रदेश सहमन्त्री ऋषभ रावत, जिला प्रमुख डॉ अजय मोहन, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट,राष्ट्रीय कला मंच सयोंजक सागर तोमर, जनजाति कार्य प्रमुख राहुल चौहान, प्रान्त सयोंजक एग्रिविजन प्रिंस भट्ट, विभाग सयोंजक अनीता, विभाग छात्रा प्रमुख मनोरमा, जिला सहसयोंजक किरन, राखी, नगर अध्यक्ष रायपुर अर्जुन नेगी, नगर मन्त्री रायपुर अमन जोशी, गौरव तोमर, मनीष राय, ऋषभ जाखी, उदित् मौर्य, आर्यन् जोशी, अंकित पयाल, नितिन सती, आदि कार्यकर्ता रहें।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़े-    हरिद्वार- सप्त ऋषि परमार्थ घाट में डूबा गुजरात का युवक, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद

76862

You may also like