जालौन: महाशिवरात्रि पर हवन… स्कूल में मनाई गई महाशिवरात्रि

February 22, 2020 | samvaad365

जालौन: जालौन के दयानंद बाल विद्या मंदिर, कालपी के प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी का बोधोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हवन भी कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रत्नेश शुक्ला द्वारा की गयी हवन के दौरान विद्यालय प्रबन्धिका प्रीति जैतली एवं प्रधानाचार्या मनीषा यादव पूर्व प्रबंधक पंडित अखिल जैतली पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मनोज चतुर्वेदी (कांग्रेस) , दिनेश गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, निमिषा, मनीषा ,रत्नेश शुक्ला, गार्गी, प्रिया, आदि स्टाफ मौजूद रहा हवन के उपरांत विद्यालय के बच्चों ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन एवं उनके कार्यो के बारे में श्लोक,  भजन, गीत, गाकर सभी का मनमोह लिया इस अवसर पर मानसी, अनुसुइया, श्लोका, दरशा, श्रति गुप्ता शिवांश शुक्ला,आलोक प्रनुन्न, ओम पुरवार आदि बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती प्रीति जैतली ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के बारे में उनके जीवन परिचय आकांक्षाओं उनके संपूर्ण जीवन समाज में फैली कुरीतियों एवं एक ईश्वर के सिद्धांतों के बारे में बताया वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मनोज चतुर्वेदी कांग्रेस एवं ओंकारनाथ आर्य ,आर्य समाज भट्टीपुरा -बड़ा बाजार कालपी जालौन प्रधान एवं आर्यसमाज के पुरोहित पंडित सुरेश चंद शास्त्री पुरोहित आर्य समाज भट्टीपुरा बड़ा बाजार कालपी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के महान, व्यक्तित्व एवं विलक्षण प्रतिभा के कारण जनमानस के हृदय में विराजमान है इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धिका श्रीमती प्रीति जैतली एवं प्रधानाचार्या मनीषा यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की स्वामी जी ने देश में प्रचलित अंधविश्वास रूढ़िवादिता एवं विभिन्न प्रकार के आडम्बरों व सभी अमानवीय आचरणों को विरोध किया हिंदी मे राष्ट्रभाषा के रूप में मान्यता देने तथा हिंदू धर्म के उत्थान व इसके स्वाभिमान को जगाने हेतु स्वामी जी के महत्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय जनमानस सदैव उनका आंकाक्षी रहेगा वही पूर्व प्रबंधक पण्डित अखिल जैतली ने अपने संबोधन मे कहा स्वामी जी ने नारी शिक्षा एवं उनका प्रोत्साहन उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया जिस कारण भारतीय नारि आज राष्ट्रीय स्तर पर ही नही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र मे पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अग्रणी भूमिका निभा रही है इसके बाद कार्यक्रम के अंत में श्री रत्नेश शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों को साआभार व्यक्त किया।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: सड़क निर्माण के कारण बढ़ी भू-धसाव की समस्या… लोगों के घरों में पड़ी दरार

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/पवन गुप्ता

47059

You may also like