हरिद्वार: वार्षिकोत्सव ‘उड़ान’ का भव्य आयोजन

February 22, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: सिड़कुल के वार्षिक उत्सव “उड़ान”  का भव्य वार्षिकोत्सव  विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना समूह गान नाटक और नृत्य को प्रस्तुत किया गया। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित गणों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे।

विभिन्न राज्यों की संस्कृति जब नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई तो उपस्थित गण विस्मित हो देखते ही रह गए। सभी ने इस आयोजन की सराहना व प्रशंसा की। उपस्थितजन की करतल ध्वनि की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। 4 घंटे चले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर के विधायक आदेश चौहान  व शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष डॉ०अमरीश शर्मा , सुरेंद्र कुमार एआरटीओ हरिद्वार,। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रानीपुर श आदेश चौहान  ने दीप प्रज्वलित करने के बाद अपने संक्षिप्त भाषण में बच्चों के अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों को टेलीविजन एवं मोबाइल फोन से दूर रखने की अपील की ताकि बच्चे एकाग्रचित्त होकर अपनी पढ़ाई व खेल – कुद में अच्छे से ध्यान लगा सकें। प्रिंसिपल व स्कूल प्रबंधक टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।  प्रिंसिपल हिमानी शर्मा  ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा छात्रों एवं अभिभावकों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

यह खबर भी पढ़ें-जालौन: महाशिवरात्रि पर हवन… स्कूल में मनाई गई महाशिवरात्रि

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नरेश तोमर 

47064

You may also like