टिहरी: सड़क निर्माण के कारण बढ़ी भू-धसाव की समस्या… लोगों के घरों में पड़ी दरार

February 22, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत धारकोट के जमधोग नामे तोक में ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क निर्माण के कारण भू धसाव हो रहा है। जिससे ग्रामीणों के घरों में दरार पड़ गई है। वहीं बारिश होने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है।  जान माल का खतरा पैदा हो गया है।

आपको बता दें कि इन दिनों चंबा धरासू मोटर मार्ग पर ऑल वेदर प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है जिससे धारकोट ग्राम पंचायत के 5 परिवार इसकी चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 1 महीने से वह लगातार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन दिनों बारिश होने के कारण उनको रात में घर के बाहर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन द्वारा उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं की गई तो आगे वह कार्य को बाधित करेंगे । इसके अलावा वह धरना प्रदर्शन करने को भी बाध्य होंगे।

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली… एक की मौत दो की हालत गंभीर

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

47052

You may also like