अब देहरादून में भी विश्व स्तरीय मैराथन दौड़ों का होगा आयोजन !, सारमंग एडवेंचर टूर्स को वर्ल्ड एथलेटिक्स से मिली मंजूरी

March 14, 2021 | samvaad365

14 मार्च 2021 को सारमंग एडवेंचर टूर्स दवारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. पत्रकरों से वार्ता के दौरान सारमंग एडर्वेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन ने बताया की अब देहरादून में भी विश्व स्तरीय मैराथन दौड़ों का आयोजन होगा. वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सारमंग देहरादून मैराथन(42 . 195 किलोमीटर ) और सारमंग देहरादून हाफ मैराथन (21 . 0975 किलोमीटर) के मार्ग को प्रमाणित किया है.

हाफ मैराथन और फुल मैराथन के अलावा सारमंग देहरादून 10 किलोमीटर और सारमांग देहरादून 05
किलोमीटर की दौड़ के मार्ग को भी वर्ल्ड एथलेटिक्स ने प्रमाणित किया है.

मैराथन मार्ग मालदेवता रोड, सहस्त्रधारा रोड और अस्थल् हेलिपैड रोड वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा identified  सर्टिफाइड मेज़रमेंट एक्सपर्ट आमिर सांडीवान द्वारा 21 फरवरकी को नापा गया था. जिसके बाद 11 मार्च को सारमांग एडवेंचर टूर्स को सभी मैराथन दूरियों के वर्ल्ड एथलेटिक्स इंटरनेशनल मेज़रमेंट सर्टिफिकेट प्रदान किये गए.

सारमंग मैराथन का आयोजन आगामी सितम्बर में किया जाएगा जिसकी निश्चित तारीख जल्द ही तय की
जाएगी. होने वाली मैराथन का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में भी होने की संभावना है.

इन सर्टिफाइड कोर्स (मार्ग ) में दौड़ने वाले धावक अगर कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं तो वो वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित होने के लिए मान्य होंगे.

प्रेस कांफ्रेंस में सारमंग एडवेंचर टूर्स के संस्थापक अनिल मोहन, उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के मनीष भट्ट, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की कोच लोकेश सिंह, उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी, कोच वाक रेस और लांग डिस्टैंस रन, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट उत्तराखंड के अनूप बिष्ट मौजूद रहे.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सचिवालय पहुंचे तीरथ सिंह रावत, कुछ इस तरह हुए नतमस्तक

59268

You may also like